अपराध

Maharajganj News: पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, हादसा दिखाने के लिए 25 किमी दूर सड़क पर फेंका था शव, जानिए क्या है पूरा मामला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में पुलिस ने पति की हत्या कर उसे हादसा दिखाने की कोशिश करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला राजाबारी गांव का है, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर धोखे से शराब पिलाकर पति की गला घोंट हत्या कर दी और शव को 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और विशेष अभियान बज्र के तहत रविवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया गया। थाना ठूठीबारी क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार (26) की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया। दरअसल 13 सितंबर की रात दमकी गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि नागेश्वर अक्सर नेपाल के धंधे के सिलसिले में आता-जाता था। इसी बीच उसने अपनी पत्नी नेहा से प्रेमी जितेंद्र को मिलवाया। दोनों में प्रेम संबंध बन गए और नागेश्वर इनके बीच बाधा बनने लगा। शादी करने की चाह में प्रेमी युगल ने नागेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने कबूल किया कि उसने और नेहा ने नागेश्वर को महराजगंज सिविल लाइन स्थित किराये के कमरे पर बुलाया। पहले शराब पिलाकर सुलाया और फिर उसके हाथ-पांव बांध दिए। नेहा ने गला दबाकर पति की जान ली, जबकि जितेंद्र ने उसे पकड़े रखा। इसके बाद दोनों शव को बाइक पर बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास ले गए और सड़क पर फेंक दिया ताकि हादसा लगे। मोटरसाइकिल वहीं गिरा दी गई और दोनों पैदल भाग निकले। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी निचलौल शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार सुबह करीब 5:25 बजे दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी बज्र अभियान की बड़ी सफलता है। यह वारदात न केवल पूरे जिले को हिला गई है, बल्कि यह भी दिखा गई कि अंधे प्रेम में इंसान किस हद तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप